जांजगीर । सक्ती रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक एक पर खड़ी पार्सल ट्रेन की बोगी के ऊपर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेज तार को अपने हाथो से पकड़ कर आत्महत्या करने की कोशिश की । तार की चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका शरीर बुरी तरह से झुलस चुका है । उसे उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया गया , जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है।
युवक धरमलाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गाढघोढही थाना सक्ती का रहने वाला है । आज सवेरे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर खड़ी पार्सल ट्रेन पर चढ़ गया और ओएचई तार को पकड़ लिया ौर श्व्ह बुरी तरह झुलस गया । कुछ क्षणों तक बोगी पर ही तपड़ता रहा। बाद में नीचे गिर गया । वहां उपस्थित लोगों ने रेलवे ट्रैक से उठाकर 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घायल के परिजनों ने बताया की आज सुबह 6 बजे घर से काम के लिए निकला था।वह मिस्त्री का काम करता है। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता। रोजाना शराब भी पीया करता है। उसने क्यों आत्महत्या की कोशिश की है इसकी जानकारी उन्हें भी नही है। घायल धरमलाल यादव जो कि 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में उपचार जारी है।