मंत्री उमेश पटेल भी मौके पर पहुंचे, उग्र हो रहे लोगों को समझाया
रायगढ़ । खरसिया क्षेत्र के वेदांता कोल साइडिंग के सामने शाम साढ़े छह बजे करीब एक ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक अन्य घायल बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के मंत्री उमेश पटेल भी मौके पर पहुंचे और युवकों की मौत से आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 6 बजे कुनकुनी गांव के पास वेदांता कोल साइडिंग के सामने ट्रक व बाइक की भिंड़त में तीन युवको की मौत हो गई है जबकि इस सड़क दुर्घटना में एक घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया थाना प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केबिनेट मंत्री उमेश पटेल भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे चक्काजाम को समझाइश देकर खत्म कराने का प्रयास किया ।

Previous articleभनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास टहलता दिखा टाइगर, कैमरे में हुआ कैद
Next articleनेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ आदिवासी महिला की शिकायत पर रायपुर महिला थाने में रेप का मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here