बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सड़क पर हंगामा करने वाले 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। दो गुटों के बीच डीजे बजाने और नाचने गाने की स्पर्धा होने लगी। थोड़ी देर में जो गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।

CG News: चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाने के लिए दो समूह अलग-अलग डीजे बजाते हुए रैली के साथ डीजे लेकर निकले। दोपहर करीब 12:30 बजे नयापारा चौक के ओवर ब्रिज के पास दोनों गुट आमने-सामने हो गए। वे एक दूसरे से तेज डीजे बजाने और नाचने गाने की प्रतिस्पर्धा करने लगे। सड़क दोनों ओर से जाम हो गई।

CG News: दोनों गुटो के बीच थोड़ी ही देर में झूमा-झटकी, गाली-गलौच और हाथापाई होने लगी। सूचना मिलने पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने दोनों पक्षों को अलग किया और दोनों समूह के 10 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। घटना में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन और डीजे को जब्त कर लिया गया है। कोलाहल अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleAustralian Open: फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, ग्रैंड स्लैम से विजयी विदाई का सपना टूटा
Next articleप्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ सभी परीक्षार्थियों के लिए अनुकरणीय- साव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here