बिलासपुर । खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है। खनिज अमले ने अल्पा नदी के आसपास केग्राम सेंदरी, निरतु, कोनी, मंगला, सकरी, लोफंदी में सघन जाँच करते हुए अवैध खनिज परिवहन के 10 प्रकरण दर्ज किए, जिनमे 9 प्रकरण रेत एवं एक प्रकरण ईंट का दर्ज किया गया। उपरोक्त सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। खनिज विशेषकर रेत का चोरी – छिपे होने वाले उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है ।

Previous articleजम्मू पहुंचे सिंहदेव, राहुल, प्रियंका के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, सीएम भूपेश बघेल कल रवाना होंगे
Next articleप्रधानमंत्री की इस वर्ष की पहली मन की बात समूहपूर्वक सुनी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here