बिलासपुर। चरचा वेस्ट खदान में एक सपोर्ट मिस्त्री की बेल्ट में फंसकर मौत के मामले में पुलिस ने एसईसीएल के चार अधिकारियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।करीब तीन साल पहले हुई इस घटना की जांच में खान सुरक्षा महानिदेशक ने प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। जांच रिपोर्ट पर चारों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक 3 मई 2020 को चरचा वेस्ट खदान में कार्यरत सपोर्ट मिस्त्री एनोसेन्ट तिर्की 49 वर्ष की डिस्चार्ज ड्रम में फंसकर मौत हो गई थी। घटना की जांच में पता चला कि उससे बेल्ट आपरे कराया जा रहा था जबकि वह बेल्ट आपरेटर नहीं था। उसे अकेले ही बेल्ट आपरेटिंग के काम में लगा दिया गया था। बेल्ट आपरेटर करने के लिए दो लोगों की ड्यूटी लगाई जाती है। इस घटना पर खान सुरक्षा महानिदेशक की रिपोर्ट ली गई। खान सुरक्षा महानिदेशक (डीजीएमएस) ने अपनी रिपोर्ट में सपोर्ट मिस्त्री एनोसेन्ट तिर्की की मौत के लिए खदान प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। जांच के तथ्यों के आधार पर खान प्रबंधक व्ही श्रीनिवास, बेल्ट इंचार्ज शशिकांत अरझेरिया, सेफ्टी आफिसर जी किशोर और शिफ्ट इंचार्ज मोतीलाल साहू के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है