बिलासपुर( Fourthline) । आज राजधानी रायपुर में हुए गरिमापूर्ण समारोह में वर्ष 2022 का ठा. पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान संभागायुक्त डॉ संजय अलंग को उनके कविता संग्रह “नदी उसी तरह सुंदर थी जैसे बाघ’ के लिए प्रदान किया गया। इस मौके पर साहित्य जगत के जाने – माने लोग मौजूद थे।

संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में डॉ अलंग की रचनाओं पर प्रबुद्ध साहित्यकारों ने वक्तव्य दिए। उनकी कविताओं पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई और नाट्य मंचन भी किया गया। शरद कोकास, रजत कृष्ण और अजय चंद्रवंशी ने आलेख और कई कवियों ने कविता पाठ किया।
समारोह में प्रख्यात संस्कृति कर्मी आलोचक राजाराम भादू, प्रताप राव कदम, जय प्रकाश, त्रिलोक महावर रामकुमार तिवारी , नगीन तनवीर सहित बहुत से साहित्यकार उपस्थित थे । डॉ. अलंग ने इस सम्मान के लिए कहा कि यह कविता प्रेमियों का प्यार है, जो सूत्र सम्मान के रूप में मुझे मिला है।

डॉक्टर अलंग के दो अन्य कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति पर उनकी 10 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। इससे पूर्व उन्हें दिनकर एवं श्रीकांत वर्मा सम्मान मिल चुका है। डा अलंग आईएएस अधिकारी हैं और इस समय बिलासपुर के साथ सरगुजा संभाग के भी कमिश्नर हैं।

Previous articleहर-हर महादेव के जयघोष के साथ बिलासा महोत्सव का हुआ आगाज
Next articleकेंद्र सरकार 28 एकड़ जमीन पर काम करने की अनुमति तुरंत दे , पूरी जमीन एयरपोर्ट के लिए वापस करे – हवाई सेवा संघर्ष समिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here