8 आरोपियों में दो नाबालिग एक महिला और एक चोरी का जेवर खपाने वाला सराफा कारोबारी शामिल
बिलासपुर । पुलिस ने शहर के सूने घरों में सिलसिलेवार हुईं 6 चोरियों में शामिल चोरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस दो नाबालिग और एक महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफतार कर उनसे जेवर , नकदी कुछ अन्य सामान के साथ करीब 26 लाख रुपए का माल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो नाबालिगों का इस्तेमाल कर सूने घरों में चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। पिछले 16 फरवरी को सकरी थाना क्षेत्र के वैष्णवी विहार कालोनी में एक रिटायर्ड अधिकारी मोहन लाल देशलहरे के सूने घर से 10 लाख से अधिक के जेवर वह नकदी की चोरी के मामले में छानबीन के दौरान दो नाबालिग चोरों के इसमें शामिल होने का सुराग लगा और पुलिस की टीम ने सभी 8 आरोपियों को गिरफतार कर लिया। इन तक पहुंचने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए और सबकी तलाश की गई। पूछताछ में तारबाहर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूने घरों में हुई कई चोरियों म भी इनके शामिल होने का पता चला। इसमें पुलिस की साइबर सेल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
थाना तारबाहर में रेलवे के इंजीनियर रामनरेश साहू के सूने घर से 64 हजार नकद और जेवर आदि के रूप में 95 हजार की चोरी इन्हीं आरोपियों ने की थी। रेलवे के ही एक अधिकारी चितरंजन पात्रा के सूने घर से जेवर अन्य कीमती सामान के रूप में करीब 88 हजार तथा बंगला यार्ड में सुमन कौशिक के सूने घर से 12 हजार के टीवी, मोबाइल की चोरी में भी इनका ही हाथ था।
इसी तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र नगर निगम कर्मचारी कैलाश सोनी के सूने घर से 12 नकद सहित तथा जेवर आदि के रूप में 60 हजार की चोरी की थी। गीतांजली विहार में जिला अस्पताल की डाक्टर नगीना टंडन के सूने घर में 26 हजार के जेवर , बर्तन आदि की चोरी हुई थी। इन सभी चोरियों में भी इनका हाथ होने पाया गया। अभी इनसे पूछताछ जारी है जिससे कुछ अन्य चोरियों का पता चलने की संभावना है।
इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जो पकड़े दो नाबालिगों में से एक की मां है। यह चोरी का माल संभाल कर रखने का काम करती थी। सभी आरोपी आपस में जुड़े हुए थे और बड़े ही सुनियोजित तरीके से चोरी और चोरी का माल खपाने का काम करते थे।
आरोपियों से बरामद माल
सोने के जेवर नेकलेश 21.660 ग्राम, चांदी का पायल 48.220 ग्राम, सोने का चैन 32.400 ग्राम, सोने का लॉकेट 6.350 ग्राम, सोने का चैन टॉप्स 4.030 ग्राम, सोने का रिंग 9.240 ग्राम, सोने का रिंग 11.860 ग्राम, सोने का नेकलेश 43.170 ग्राम, सोने का नेकलेश 40.790 ग्राम, सोने का रिंग 15.810 ग्राम, चांदी का पायल 379.55 ग्राम, चांदी का बिछिया 34.25 ग्राम, चांदी का पायल 191 ग्राम व सोने चांदी के अन्य आभुषण एवं कुल करीब 35 तोला सोना व करीब 03 किलो चांदी के आभुषण, 01 नग सोनी एल.ई.डी. टी.वी., 02 नग मोटर सायकल 05 नग स्मार्ट फोन, 02 नग हाथ घडी, एवं नगदी रकम 24000 रू। कुल जुमला कीमती 26 लाख रू।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
विरेन्द्र साहू उर्फ भानू पिता बैजनाथ साहू उम्र 19 साल सा. दाउ बाबा मंदिर के पास तोरवा थाना, सरिता यादव पति श्री अमरदीप यादव उम्र 35 साल सा. अमेरी थाना सकरी ,मदन यादव पिता राम जी यादव उम्र 19 साल सा. शिव मंदिर के पास तोरवा ,रीशु घोरे पिता स्व. सुभाष घोरे उम्र 23 वर्ष सा. मन्नू चैंक टिकरापारा शिवाजी मार्ग थाना सिटी कोतवाली ,किशन सोनी पिता उमेश कुमार सोनी उम्र 36 साल सा. टिकरापारा गुजराती समाज के पास थाना सिटी कोतवाली ,हसन मलिक पिता मुबारक मलिक उम्र 30 साल सा. जुनी लाईन बिलासपुर (सानिया ज्वेलर्स) थाना सिटी कोतवाली को पकड़ा गया है।