रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से शुरु होने वाले कांग्रेस का 85वें महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार शाम को रायपुर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट से मेफेयर होटल तक जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

कांग्रेस नेताओं को परेशान कर

रही केंद्र सरकार : खड़गे

एयरपोर्ट पर पत्रकारों के चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही। हमें संसद में नहीं बोलने दिया जाता, बोलने की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा, ऐसी कार्रवाई की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, छत्तीसगढ़ अधिवेशन को बाधित करने की कोशिश की जा रही है।

खड़गे ने आगे कहा कि मुझे खुशी हुई पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही, सुप्रीम कोर्ट का आदेश सरकार पर तमाचा है, हमारे नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं, देश की जनता पूरी तरह मजबूत है, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है, देश में संविधान सुरक्षित नहीं है।

Previous articleकांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने आज रायपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, सोनिया गांधी का आना अभी तय नहीं
Next articleप्रदेश का दूसरा मिलेट कैफे कोरबा में शुरू , इडली, डोसा, बड़ा, केक ,चीला और हलवा भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here