रायपुर । कांग्रेस ने तय किया है कि वह छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार द्वारा लागू की गई खेतिहर मजदूर न्याय योजना पूरे देश में लागू करेगी। पार्टी की विषय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पत्रकारों को बताया कि सब्जेक्ट्स कमेटी में कृषि के मुद्दे पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि जब भी कृषि और किसानों के मुद्दे पर बात की जाए तब खेतिहर मजदूरों का खासतौर पर ध्यान रखें। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने करीब 10 मिनट तक राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी। सभी नेताओं ने इसे सराहा और पूरे देश में लागू करने पर अपनी सहमति दी। छत्तीसगढ़ सरकार खेतिहर मजदूरों को इस योजना में हर साल 7 हजार रुपए देती है।

श्री रमेश ने पार्टी की युवा नीति पर कहा कि हमारी पार्टी नई शिक्षा नीति के खिलाफ हैं। यह नागपुर की शिक्षा की नीति है। कांग्रेस संघ की नीति को स्वीकार नहीं करेगी।

श्री रमेश ने कहा कि देश में हर 10 साल में जनगणना होती है, लेकिन अब तक जनगणना नहीं हुई। जाति के आधार पर जनगणना बहुत जरूरी है। कांग्रेस संविधान संसोधन पर भी चर्चा होगी। कल संविधान संसोधन को अधिवेशन पटल पर रखा जाएगा।

Previous articleअब छत्तीसगढ़ में भी बनेगा बायोकोल, 300 से ज्यादा किसानों ने दिखाई रुचि
Next articleरायपुर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, एयरपोर्ट में समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here