बिलासपुर । डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना संघर्ष समिति ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर में डा. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन यहां कलेक्टर को सौंपते हुए समिति ने इस बात पर क्षोभ भी व्यक्त किया है कि हाईकोर्ट की स्थापना के 23 वर्ष बाद भी परिसर में देश के पहले कानून मंत्री की प्रतिमा नहीं लगाई गई।
समिति ने कहा है कि देश के संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर ने देशवासियों को समता, स्वतंत्रता और आपसी भाईचारे की प्रेरणा दी, उनकी प्रतिमा हमारे लिए इसी प्रेरणा का प्रतीक होगी। समिति के संयोजक पूर्व पार्षद जीतेन्द्र भावे ने प्रदेश के लोगों से सभी जिलों में इसी तरह का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का अनुरोध किया है।

Previous articleअधिवेशन से सीएम बघेल के साथ ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर पहुंचे राहुल , प्रियंका
Next articleजिले की राजनीति में तेजी से उभरे नए युवा चेहरे, इन पर पार्टियां लगा सकती हैं दांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here