स्थानीय प्रशासन, पोस्ट ऑफिस व एलआईसी लगाएगा जागरूकता स्टॉल
कोटा/बिलासपुर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा कोटा विकासखंड के गांव सीस में 4 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समेकित लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वही महिलाओं में जागरूकता के लिए रंगोली, पेंटिंग, प्रश्नमंच व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के सभी वर्ग में पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस संबंध में सीबीसी बिलासपुर के अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि इस अवसर पर कोटा एसडीएम व भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी वासु जैन के सहयोग से महिलाओं को उनकी उपयोगिता से संबंधित विविध प्रमाण पत्र मौके पर प्रदाय किए जाएंगे। इसमें समन्वय की भूमिका तहसीलदार शिल्पा भगत द्वारा निभाई जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी की ओर से चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुरुचि श्याम के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। भारतीय डाक अधीक्षक एचआर साहू के सहयोग से आधार बनाना, अपडेट करना व सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाएंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी आकाश पांडेय द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20 से सम्मानित अंकिता शुक्ला द्वारा महिला उत्थान विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।