छात्र पुलिस के निजात अभियान से हुए अवगत
बिलासपुर । स्थानीय आचार्य कोचिंग के छात्रों को युवा आईपीएस एवं नगर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी सिविल लाइन संदीप पटेल ने पुलिस के निजात अभियान की संकल्पना व नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के अभियान को सविस्तार जानकारी दी
श्री पटेल ने कहा कि तनाव कम करने के लिए संगीत के अलावा योग या मैडिटेशन का सहारा लिया जा सकता है । नशे को अपने आदत में शुमार कभी ना करें, नशा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि असफलता से घबराकर कभी निराश न हों। काउन्सलिंग व अपनी बातें अपने परिवारजनों से साझा करके निदान तलाश करने का प्रयास करें। क़ोई नशा या जीवन में क़ोई गलत कदम उठाने के बारे में सोचने से जीवन तकलीफ में आ सकता है। निजात अभियान के बाद में बताते हुए उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन भी किया।
इस दौरान आचार्य कोचिंग के डायरेक्टर संदीप त्रिपाठी के साथ सभी शिक्षक और सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।