नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज की है, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टर में लिखा है, मोदी हटाओ, देश बचाओ। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जो पोस्टर लगाए गए थे उसमें प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल नहीं थी, जो कि नियमों का उल्लंघन है। दिल्ली पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत एक्शन लिया है। पूरी दिल्ली में एक्शन लिया गया है।

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत ये एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को पुलिस ने रोका था, जिसमें से कई पोस्टर जब्त किए गए और मौके पर कुछ गिरफ्तारियां भी की गईं।
इन पोस्टर्स पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम और ना ही छपवाने वाले का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए अब तक पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दिल्ली से करीब 2000 पोस्टरों को हटाया गया है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि ‘आप’ कार्यालय से निकलते हुए जिस वैन को रोका गया उससे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसने बताया कि उसके मालिक ने उसे यहां पर पोस्टरों की डिलीवरी के लिए कहा था। दीपेंद्र पाठक ने कहा कि उसने एक दिन पहले भी पोस्टरों की डिलीवरी की थी।

Previous articleपाकिस्तान में 6.6 तीव्रता के भूकंप से 13 लोगों की मौत, 300 घायल, दिल्ली एनसीआर तक महसूस हुए झटके
Next articleगुजरात में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के श्रमिक को भीड़ ने पीट – पीटकर मार डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here