रायपुर। राजधानी रायपुर में कुछ युवकों ने अपने तरीके का हेयर लुक रखकर डान माफिया वाली छवि का वीडियो रील बनाया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया । राजधानी पुलिस की नजर पड़ी तो इस शौक के लिए उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी। वहां भी इनका रील बना, जिसमें ये बदमाश माफी मांगते, कान पकड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो को रायपुर पुलिस ने भी मीम स्टाइल में बनाया है। वीडियो के पहले हिस्से में इन बदमाशों की शेखी दिखती है फिर दूसरे पार्ट में रुको जरा सब्र करो वाली फेमस लाइन के बाद यही बदमाश माफी मांगते दिख रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर कुछ बदमाश युवक वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। जिसमें वो डॉन,माफिया, किलर इन शब्दो के साथ वीडियो अपलोड करते हैं। अब रायपुर पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए वीडियो अपलोड किया हैं। बदमाशों ने खुद को रायपुर का डॉन, किंग, फाइटर किंग, राजा माफिया, सीजी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैंगस्टर ब्वॉय जैसे अजीब नामों से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी थी। कभी घातक हथियार, चाकू, पिस्टलनुमा लाइटर और एयरगन लेकर रील्स अपलोड करते थे तो कभी गाली गलौज के भद्दे वीडियो।

Previous articleराहुल अग्रवाल को अमेरिकी यूनिवर्सिटी देगी डी. लिट की मानद उपाधि
Next articleबैंक कर्मचारियों की पिटाई पर राजनीति गरमाई, भाजयुमो ने विधायक का पुतला फूंका, कांग्रेस का बैंक के सामने प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here