बिलासपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनकी धान खरीदी के साथ ही किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में सहकारी बैंक की भूमिका और क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति पर प्रमुख रूप से बातचीत हुई।
श्री नायक ने बताया कि किस तरह भूपेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में समृद्धि आई है। इस साल बिलासपुर जिला धान खरीदी में जीरो शार्टेज वाला प्रदेश का पहला जिला बना। सहकारी बैंक की धान खरीदी की व्यवस्था से किसान काफी खुश थे। खरीदी के साथ उठाव की सुचारू व्यवस्था की गई थी। सभी सहकारी समितियों के कर्मचारी एवं प्रबंधकों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर को धन्यवाद दिया । श्री नायक ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के क्षेत्राधिकार वाले बिलासपुर, कोरबा , सक्ती, जांजगीर, मुंगेली और जीपीएम में आने वाले 19 विधानसभा क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की और कहा कि इन सभी सीटों पर हमारी जीत होगी। उन्होंने बिलासपुर जिले की चार सीटों बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा व कोटा की खास तौर से चर्चा की और बताया कि आने वाले चुनाव में इन सभी सीटों पर हमारी विजय सुनिश्चित है