हमले का उद्देश्य जनविरोधी
नीतियों का विरोध
रायपुर । नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर फायरिंग उन्होंने ही किया था, लेकिन यह हमला किसी राजनेता को लक्ष्य करके नहीं किया गया। इस हमले में काफिले में पीछे चल रही जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की गाड़ी पर गोलियां लगी थीं।
एक लिखित बयान में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता मोहन ने कहा है कि यह फायरिंग नक्सलियों के कार्यनीतिक प्रत्यात्मक अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य जनविरोधी सरकारों और सुरक्षा बलों के अत्याचारों का विरोध करना था । बयान में बताया गया है पूरे दण्डकारण्य में इस साल जनवरी से यह प्रतिरोध शुरू किया गया है। बयान में सुरक्षा बलों पर निर्दोषों की हत्या, उन्हें यातनाएं देने और गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया गया है।