रायपुर । राजधानी का कमल विहार अब माता कौशल्या के नाम पर कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने आज भेंट मुलाकात के दौरान यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बोरियाखुर्द में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए।
भेंट मुलाकात के दौरान सीएम ने क्षेत्रवासियों को 167 करोड़ रूपए के विकास कार्याे की सौगात दी। इनमें 36 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम रायपुर के 09 कार्यों के लिए 38 करोड़ 02 लाख 79 हजार रुपये, नगर पालिक निगम बीरगांव के 16 कार्यों के लिए 05 करोड़ 78 लाख 76 हजार रुपये तथा लोक निर्माण विभाग के 12 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 38 करोड़ 56 हजार , नगर पंचायत माना के विकास कार्यों के लिए 44 करोड़ 37 लाख रुपये,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विकास कार्यों के लिए 19 लाख 36 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए 04 करोड़ 03 लाख 22 हजार की लागत के 02 विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया।








Previous articleमहिलाओं के लिए मोवा में 15 करोड़ की 1000 सीटर गारमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन
Next articleजशपुर जिले के बगीचा में बवाल के बाद एसडीओपी आफिस अटैच, 2 जवान निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here