बिलासपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर की मंडी शाखा में हुई वित्तीय गड़बड़ी भाजपा शासन के समय वर्ष 2015 में शुरू हुई थी और इसके सामने आने के बाद कांग्रेस हमने दोषियों को जेल भेजा।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि मंडी शाखा में खाताधारकों से हुई धोखाधड़ी के इस मामले मामले में प्रधान कार्यालय द्वारा कार्यवाही करते हुए शाखा मे पदस्थ समस्त कर्मचारियों का स्थानान्तरण कर दिया गया है। धोखाधड़ी के शिकार हुए खाताधारकों को उनकी राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। बाकी बचे कुछ किसानों का भुगतान भी जल्द से जल्द करने की कार्यवाही चल रही है।
श्री नायक ने बताया कि मंडी शाखा में इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद कुछ लोग फर्जी रिकार्ड प्रस्तुत कर राशि के गबन हवाला देते हुए राशि की मांग करने लगे हैं। कई दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। कुछ संगठन किसानों को बरगलाकर अपनी रोटी भी सेंकने मे लगे हुए हैं। जांच को भी प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। फर्जी पासबुक प्रस्तुत करना तथा पास बुक में कांट-छांट करना, फर्जी राशि का अंकन भी पाया गया है। इन शिकायतों को देखते हुए पूरी गहराई से छानबीन की गई है।
श्री नायक ने बताया कि गड़बड़ी सामने आने के बाद हमने तत्काल पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई । विभागीय जांच कमेटी, चार्टेड एकाउंटेंट , हस्ताक्षर एक्सपर्ट से पूरे मामले की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर खाताधारकों को उनकी राशि का भुगतान किया जा रहा है।
श्री नायक ने कहा कि मंडी शाखा में पदस्थ समस्त कर्मचारियों का स्थानांतरण कर इस तरह की गड़बड़ी कि खिलाफ सभी शाखाओं के अधिकारी – कर्मचारियों को आगाह किया गया है।