बिलासपुर( Fourthline )।औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण शुरू किया गया है।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय विभाग के निर्देशानुसार अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध डीएलएस महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण शुरू किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने बताया कि डॉ.संजय तिवारी के नेतृत्व में डॉ प्रताप पांडे एवं संस्कृति शास्त्री के मार्गदर्शन में सर्वेक्षण किया जा रहा है ।इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य 15 से 29 वर्ष के उन युवाओं को ढूंढना है जो शिक्षा व रोजगार में नही हैं ताकि भविष्य में उनके लिए सरकार द्वारा कोई योजना क्रियान्वित की जाए या उन्हें बैंक लोन देकर अपने पैरों पर खड़ा किया जाए ।
कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शास्त्री ने बताया स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के उपरांत इस कार्य के लिए चयन किया गया है । स्वयंसेवकों को ग्राम सेलर, उच्च भट्टी टेकर, पोसला, खमतराई, छोटी कोनी आदि क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। स्वयंसेवकों की टीम में मनोज निषाद, देवकरण, विकास पटेल, देवकी, उर्वशी, मानसी, खुशबू , श्वेता निराला, प्रियंका यादव, शामिल है। रासेयो की टीम का महाविद्यालय के चेयरमैन निशा शर्मा एवं प्राचार्य रंजना चतुर्वेदी ने उत्साह वर्धन किया।

Previous articleधर्मान्तरित ईसाइयों की मौत हुई तो इलाके में दफनाने नहीं देंगे, विशेष ग्रामसभा बुलाकर पास किया प्रस्ताव
Next articleनीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य हित की मांगें दोहराई, राज्य के हिस्से की राशि मांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here