नई दिल्ली। दिनदहाड़े नाबालिग लड़की की हत्या ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए 20 वर्षीय आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया है। इस मामले को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देगी और अदालत से दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी।” केजरीवाल ने सक्सेना से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का सोमवार को आग्रह किया था। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है। पुलिस के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की की कथित रूप से उसके प्रेमी ने कई बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस पूरी वारदात के समय आसपास खड़े लोग मूक दर्शक बने रहे।

आप का एलजी पर निशाना
आप ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या की घटना को लेकर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने लड़की की हत्या की घटना को लेकर उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के लोगों का शहर की कानून-व्यवस्था प्रणाली से ‘‘भरोसा उठ” गया है।

लोगों का कानून से भरोसा उठा
भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘शाहबाद डेरी में लड़की की निर्मम हत्या, लोग क्यों नहीं करते मदद? दिल्ली के लोगों का क़ानून व्यवस्था पर भरोसा उठ चुका है। जो पुलिस महिला पहलवानों और मनीष सिसोदिया पर बल का इस्तेमाल करती है, वह इन हत्यारों के सामने निर्बल नज़र आती है। समस्या नेतृत्व में है। उपराज्यपाल साहब की प्राथमिकता कुछ और हैं।” आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने मंगलवार को लड़की के माता-पिता से मुलाकात की।

Previous articleसरगुजा के गांव में शोले का दृश्य, युवती के घरवालों ने शादी से मना किया तो चढ़ गया पानी टंकी पर
Next articleUnemployment allowance: राज्य के बेरोजगारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देंगे 32 .35 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here