रायपुर/पखांजूर। CG Breaking: मोबाइल निकालने के लिए जलाशय का पानी खाली करने के मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास, एसडीओ रामलाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। नायब तहसीलदार ने पखांजूर थाने में मामला दर्ज कराया है।

CG Breaking: नायब तहसीलदार ने अपनी शिकायत में बताया कि खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ छुटटी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय गए थे। जहां ओवरफ्लो पानी टैंक में नहाने के दौरान खाद्य निरीक्षक का मोबाइल गिर गया था। इस मोबाइल को निकालने चार दिनों तक पंप से पानी खाली कराया गया।

CG Breaking: बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था। पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3-4 दिनों तक पंप लगाकर पानी को खाली किया गया, तब जाकर अफसर का मोबाइल निकाला गया।

CG Breaking: मामले की जानकारी लगते ही खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया। वहीं आज एसडीओ रामलाल धीवर धीवर को सस्पेंड किया गया है।

Previous articleCG Breaking: आईएएस अनिल टुटेजा सेवानिवृत्त, नान घोटाले में नाम की वजह से नहीं मिल पाया प्रमोशन
Next articleशादी से लौट रहे लोगों का आटो खाई में गिरा, पति-पत्नी समेत 4 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here