हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच, मृतकों
के परिजनों को सरकार दे मुआवजा

बिलासपुर । आम आदमी पार्टी ने आज ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के एक साथ टकराने से हुए भीषण हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पदाधिकारियों ने बिलासपुर न्यायधानी के नेहरू चौक पर दिवंगत नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इसके अलावा 2 मिनट का मौन रखकर भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि इस रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के इस दुःख की घड़ी में देश का प्रत्येक नागरिक उनके साथ खड़ा है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में स्थाई उपाय की जरूरत है।

प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस घटना का जो भी दोषी हों उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, जिससे उनका परिवार को राहत मिल सके।

जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने कहा कि इस रेल हादसे से सरकार को सीख लेनी चाहिए कि आने वाले समय में ऐसी कोई और अप्रिय घटना न हो। इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। साथ ही, रेलवे की खामियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। यह दुर्घटना यह सोचने के लिए बाध्य करती है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यह इस सदी का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

कार्यक्रम में प्रदेश के नेता जसबीर सिंह, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, प्रदेश के नेता गोपाल यादव, रेवाराम साहू,प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष अरुण नायर, भागवत साहू, बिलासपुर जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर,जिला कार्यालय प्रभारी रोमेश साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विवेक यादव, इरफान सिद्दीकी ,जिला अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष ज़ाकिर अली, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे, जिला के ओबीसी विंग अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व संयोजक निलोत्पल शुक्ला,जिला यूथ विंग के सचिव विनय गढेवाल,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन पटेल,सर्कल प्रभारी नुरुल होदा, चंद्रा साहू, राजदीप शर्मा,ईश्वर चंदेल,चंद्रा साहू,अब्दुल,मनप्रीत, देवेंद्र कुर्रे, कौर, चिंतामणि, ए के गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleWomen Sexual Harassment: कार्यस्थल पर सहकर्मी महिला के फिगर की तारीफ भी यौन उत्पीड़न, मुंबई कोर्ट का फैसला
Next articleअनुसूचित जाति विभाग जोगी कांग्रेस की ताकत, दल का नहीं दिल का रिश्ता – ऋचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here