रायपुर । मौसम विभाग ने चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश संभावना जताई है। हालांकि मानसून में विलम्ब हो सकता है क्योंकि 4 जून तक केरल पहुंचने वाला मानसून अब तक नहीं पहुंचा है। अभी भी 3-4 दिनों की देरी हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल में मानसून के पहुंचने की तारीख से तीन चार दिन की देरी की आशंका जताई है।
सामान्य तौर पर दक्षिण पश्चिम मानसून राज्य में एक जून को करीब सात दिनों के मानक विचल के साथ दस्तक देता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के बढ़ने से मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही है। इन हवाओं की गहराई और औसत समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर तक पहुंच गई है। इसके अलावा अरब सागर के ऊपर बादल बढ़ रहे हैं। केरल में मानसून आने में 3-4 दिन और लग सकते हैं।

Previous articleमहाभारत सीरियल के शकुनि मामा नहीं रहे, किरदार से बनाई थी विशेष पहचान
Next articleअनाथ आश्रम के मासूम बच्चियों की निर्मम पिटाई: जिलों के जिला न्यायाधीश बाल गृहों, आश्रमों का करेंगे निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here