बिलासपुर । किसानों की समस्या को लेकर जिस समय ज्ञापन देने आप कार्यकर्ता ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे उसी समय एक बच्ची लावारिस रूप में कलेक्ट्रेट के सामने मिली,जिसकी सूचना एक कार्यकर्ता ने पार्टी की सचिव प्रियंका शुक्ला को दी।

बालिका ने अपनी परेशानी बता कर मदद की गुहार लगाई।
बालिका ने बताया की वह अपने मां बाप की इकलौती बेटी है किंतु मां और पिता ने दूसरी शादी कर ली और अब दोनों उसे साथ रखने को तैयार नहीं हैं। बच्ची से पूरी जानकारी लेकर उसे जिले के एसपी संतोष कुमार सिंह के पास ले गए और उनसे उसकी परेशानी से उन्हें अवगत कराया। एसपी ने तत्काल महिला थाना फोन लगाकर बच्ची के मां-बाप को बुलाकर समझाइश देकर उसके मां-बाप को बच्ची को रखने और बच्ची को ना रखने की स्थिति में कार्रवाई करने के आदेश दिए। पार्टी के मीडिया इंचार्ज इरफान सिद्दीकी ने बताया कि जब तक बच्ची के रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं होती तब तक बच्ची को आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने अपने साथ रखने की जिम्मेदारी ली है।

Previous articleपुलिस के साथ मुठभेड़ में वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गईं, एक राइफल भी बरामद
Next articleसरगुजा के संभागीय सम्मेलन में बोले टीएस बाबा- पार्टी नहीं छोड़ूंगा, लेकिन कुछ को सरकार की वापसी का यकीन नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here