बिलासपुर( Fourthline ) । मुख्यमंत्री भूपेश लो बघेल ने बूथ चलो अभियान के अंतर्गत बिलासपुर जिले के अलग-अलग बूथों में मैनेजमेंट के गुर सिखाए । बूथ प्रभारियों की खिंचाई भी की और वोटर लिस्ट पढ़ने का तरीका समझाया।
राजेंद्र नगर के बूथ में उन्होंने वोटर लिस्ट पढ़ने का तरीका बताया । उन्होंने बताया कि हर पांच घर के बीच में से एक कार्यकर्ता की नियुक्ति कर उसे आसपास के घरों की जिम्मेदारी देना चाहिए। साथ ही उन्होंने वोटर लिस्ट के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की सलाह दी ताकि उनकी समस्याओं से रूबरू हुआ जा सके। उन्होंने अलग-अलग प्रभारियों से बूथों की संख्या मतदाता संख्या और बूथ की दूरी पूछी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता ठीक से जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने प्रभारियों को सरकार की सारी योजनाओं से अवगत कराया और कहां और कहा हर योजना हर मतदाता तक पहुंचनी चाहिए। सरकंडा और तोरवा में उन्होंने बिजली बिल हाफ बेरोजगारी भत्ता और अन्य योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने कहा ।

केन्द्रीय नेता बिलासपुर को
उड़ान 5.0 में शामिल कराएं


श्री बघेल ने पत्रकारों से कहा केन्द्रीय नेताओं को बिलासपुर से लगाव है तो उन्हें यहां के एयरपोर्ट को उड़ान 5.0 यओजनू में शामिल कराना चाहिए और जो उड़ाने बंद है, उन्हे चालू कराना चाहिए, जिससे बिलासपुर के लोगों को सुविधा मिल सके।केंद्र के सभी बड़े नेता बिलासपुर आ रहे है उन्हें ध्यान देना चाहिए।

Previous articleएसईसीएल को 2023 का एसोचैम कॉर्पोरेट गवर्नेस अवार्ड
Next articleकेजरीवाल और भगवंत मान की बिलासपुर में रैली कल ,एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटने का अनुमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here