ठेकेदार संघ ने दी 10 लाख की सहायता, नाली निर्माण के लिए खुदाई से इमारत गिरने का आरोप, 1 करोड़ मुआवजे की मांग
बिलासपुर ( Fourthline) । मंगला चौक में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत भरभरा कर गिर पड़ी । हादसा बड़े सवेरे 6 बजे हुई। बाजार खुलने के बाद यह हादसा हुआ होता तो जनहानि भी हो सकती थी। देर शाम तक नगर निगम की टीम मलबा हटाती रही ।भवन के मालिक विशाल गुप्ता वहां ज्वेलरी शॉप और मेडिकल स्टोर चलाते थे। नगर विधायक शैलेष पांडे , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और स्थानीय व्यवसायियों ने इसे नगर निगम की लापरवाही बताया है और हादसे में हुई क्षति के मुआवजे की मांग की है।आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह और प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने पत्र वार्ता करकेे एक करोड़ मुआवजे की मांग की है।
जांच टीम बनी
नगर निगम के कमिश्नर कुणाल दुदावत ने इस प्रकरण में पांच सदस्यीय जांच समिति बनाईै, जिसमें एडिशनल कमिश्नर मुख्य अभियंता भवन और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर शामिल हैं। ठेकेदार संघ ने तत्काल 10 लाख की सहायता प्रदान की है। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि नाली निर्माण के लिए खुदाई का बेतरतीब तरीका उपयोग में लाया जा रहा है इसलिए यह हादसा हुआ है।