कोरबा। छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में भूकंप के हल्के झटकों ने एक बार फ़िर डरा दिया। इस इलाके में इसी साल तीन बार भूकंप आ चुका है। हालांकि जान-माल का कोई नुकसान अब तक नहीं हुआ है। इतना जरूर है कि इलाके के लोगों में किसी बड़े अज्ञात खतरे का डर सलमा गया है।

राज्य के उत्तरी इलाके के एक बड़े हिस्से, जिसमें कोरबा, जीपीएम और कोरिया जिला शामिल ह, आज सुबह लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके करीब 3 सेंकेंड तक महसूस किए गए ।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 बताई जा रही है।भूकंप का एहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।


मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 9.09 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र कोरबा जिले के पसान में भू सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

सुबह धरती हिलने का एहसास बहुत कम लोगों को हुआ। लेकिन एक दूसरे से जानकर जब समझ आया तो लोग घर से बाहर निकल आये।लोगों का कहना है कि घर के भीतर मामूली हलचल महसूस की गई, जबकि खुले आंगन और मैदान में भूकंप के झटके का एहसास नहीं हुआ. हांलांकि डर के मारे वे घरों से बाहर निकल आए थे।

Previous articleछत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के अधिकारी अंकित पाण्डेय के गीत महेश भट्ट की आने वाली फिल्म में
Next articleलोरमी विधायक ठा.धर्मजीत सिंह भाजपा में हुए शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here