कोलंबो।Asia cup final भारत एक बार फिर एशिया कप जीत लिया है। भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम बिखर गई। श्रीलंका की टीम 15 ओवर 2 बॉल में ही पवेलियन लौट गई और भारत को 50 ओवर में 51 रन का लक्ष्य दे दिया जिसे शुभमन गिल और ईशांत किशन की ओपनर जोड़ी ने 6.1 में ही हासिल कर लिया।

आज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीँ हार्दिक पंड्या ने 3 और बुमराह को एक सफलता मिली।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन मैदान पर उतारते ही वह गलत साबित हो गया। श्रीलंका के पिच पर उतरते ही भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और विकेट की झड़ी लगनी शुरु हो गई।

भारत को पहली सफलता कुसल परेरा के रुप में बुमराह ने दिलाई। इसके बाद सिराज ने गेंदबाजी शुरु की और विकेटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, दसुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस को आउट किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया। ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और ​​​​​​​चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Previous articleछत्तीसगढ़ मे शराब बंद कर दूध की  दुकानें खोलेंगे,  4000 रुपए में धान खरीदेंगे, जोगी कांग्रेस का शपथ पत्र
Next articleविश्वकर्मा योजना वंचितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार -कुलस्ते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here