रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह 5 नकाबपोश युवक फिल्मी अंदाज में बैंक मैनेजर सहित स्टाफ को कमरे में बंद कर 7 करोड लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के घरघोड़ा मार्ग में स्थित एक्सिस बैंक में सुबह तकरीबन 8:45 बजे 5 से 6 नकाबपोश युवक धारदार हथियार के साथ धड़धड़ाते हुए बैंक में घुसे जहां उनके द्वारा बैंक में मौजूद लोगों को धमकाते हुए पहले एक कमरे में बंद किया फिर बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी। इस दौरान बैंक मैनेजर के ऊपर लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे उनके शरीर के दो जगहों में चोट आई है। जिसके बाद लुटेरों ने चाबी लेकर लॉकर में रखे नगदी रकम को लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। दिनदहाड़े घाटी इस लूट की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है जिस वक्त लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक़्त बैंक में 6 सै 7 करोड़ लेकर फरार हो गए हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि तकरीबन 10 बजे बैंक कर्मचारियों ने 112 में डैकती कई सूचना दी। जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और जांच में पता चला कि लुटेरों द्वारा बैंक मैनेजर पर हमलाऔर स्टाफ को बंधक बनाते हुए वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अलग अलग टीम बनाकर लुटेरों की तलाश की जा रही है। बैंक से लूटी गई रकम का आंकलन नही हो सका है । जांच के बाद ही इसका पता चल सकेगा। बैंक डैकती को अंजाम देने वाले लुटेरों की संख्या 7 के करीब थी उनमें से कई हथियार से लैस थे। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर आरोपियों को पकड़ने सरहदी क्षेत्र के अलावा बार्डर क्षेत्र में नाकेबंदी में जुट गई है।