प्रधानमंत्री भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली में हुए शामिल, कहा – राज्य की जनता भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त 

बिलासपुर (Fourthline)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करते हुए बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में उमड़े अपार जन सैलाब को परिवर्तन का संकेत बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की हर योजना में भ्रष्टाचार है और जनता त्रस्त हो चुकी है ।

 श्री मोदी ने कहा हमारी  सरकार ने छत्तीसगढ़  के लोगों  के सपनों को पूरे करने के लिए कोई कभी नहीं की। अकेले  रेलवे के लिए 6000 करोड़ दे रही है । इसके पहले जब केंद्र में कांग्रेस थी तब छत्तीसगढ़ को सिर्फ 300 करोड़ मिलते थे । हमारी सरकार चाहती है कि राज्य में रेलवे ट्रैक का विकास हो और यहां तेज गति की ट्रेनें चलें।

श्री  मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सरकार रोजगार के नाम पर घोटाला कर रही है । कांग्रेस को गरीबों के बच्चों से कोई मतलब नहीं है ।राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही पहले प्राथमिकता सबके लिए घर होगा आपका सपना साकार करने के लिए मोदी गारंटी देता है।  यह तभी होगा जब भाजपा की सरकार होगी ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों का राशन तक चोरी किया। आज यहां राशन घोटाला चल रहा है। हमने  हमने महिला आरक्षण दिया है। लोकसभा और विधानसभा में अब बहनों के लिए 33% आरक्षण है । बहुत मुश्किल से हमने यह पडाव  पार किया है। कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए तरह-तरह का खेल किया। कांग्रेस ने दलित और आदिवासी राष्ट्रपति तक का विरोध किया। यहां पीएससी का इतना बड़ा घोटाला हुआ । भाजपा की सरकार बनते ही प्रत्येक दोषी को सजा दी जाएगी । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी जिम्मेवारी है कि हर बूथ और  लोगों का दिल का दिल जीतें।

सच कहा तो कांग्रेस में तूफान

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमारी सरकार ने कोई कभी नहीं की।यह सच्चाई जब कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंच से बताई तो कांग्रेस में तूफान मच गया। उपमुख्यमंत्री को अपमानित करने का खेल शुरू कर दिया गया जबकि इस पर सबको खुश होना चाहिए था।

Previous articleदोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिलासपुर में आम सभा, देखें क्या है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Next articleकेवि ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here