रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पाटन विधानसभा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से कल ही एक सूची जारी की थी जिसमें उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था ।आज दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर अमित ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट से विधायक चुने गए हैं। भाजपा ने उनके भतीजे विजय बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है। विजय बघेल बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक भी है। अमित के चुनाव मैदान में उतरने से पाटन विधानसभा सीट के चुनाव में गुलाबी रंग चढ़ गया है।

अमित  ने सोशल मीडिया में लिखा- मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है। ये चुनाव ‘भूपेश’ नही ‘भ्रष्टाचार’ के विरुद्ध है। यह एक ताकतवर दाऊ ‘परिवार’ बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के ‘अधिकार’ का चुनाव है।

मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला पीड़ित हैं, आवास पीड़ित हैं, वादाखिलाफी पीड़ित हैं, नियमितीकरण पीड़ित हैं, शराबबंदी पीड़ित हैं। मैं तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध, इन सभी पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।

मेरे पास ‘सेफ’ सीट से जीतने के तीन विधानसभाओं के विकल्प थे, मैं दो सीटों से भी लड़ सकता था लेकिन मैंने अकेले पाटन से ही लड़ने का निर्णय पाटनवासियों के कहने पर लिया है। मैंने पिछले एक महीने में पाटन विधानसभा क्षेत्र में तीन बडी सभायें की हैं।

मेरे आने के बाद, पाटन में पहली बार चुनाव होगा, अभी तक तो एक ही परिवार के चाचा-भतीजा की सेटिंग होती आयी है, चुनाव तो अब होगा। ‘पाटन में परिवर्तन’ तय है, पाटनवासियों की जीत होगी।

Previous articleअमर अग्रवाल ने चुनाव अभियान में ताकत झोंकी, देखिए कुछ तस्वीरें
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन सीट से किया नामांकन दाखिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here