अम्बिकापुर। तलवारबाजी की राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा की मंजू राजवाड़े छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतियोगिता 20 नवंबर से जम्मू-कश्मीर में होगी।  सरईटिकरा विद्यालय की छात्रा मंजू ने कसडोल में हुई 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में  फेसिंग(तलवारबाजी) बालिका -19 वर्ष (साइबर इवेंट) मे मंजू राजवाडे ने व्यक्तिगत तथा टीम ईवेंट मे कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई है । यह प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर में 20 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित होगी , जिसमें छत्तीसगढ की टीम भाग लेने के लिए 17 नवंबर को रवाना होगी। विद्यालय के व्यायाम शिक्षक तौसीफ जमील खान व विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जायस काम्बले के निर्देशन में पूर्व में 2022-23 में 38 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर व 4 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था। इस वर्ष भी 37 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में हुआ है। तलवार बाजी विधा में सरगुजा संभाग से एक मात्र बालिका के चयन से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

Previous articleपहले चरण में भारी मतदान किसके पक्ष में, दावे दोनों तरफ से
Next articleMission 2023: पीएम मोदी का 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरा, मुंगेली और महासमुंद में सभा, रायपुर में रोड शो की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here