रायपुर। अयोध्या में राम जन्मभूमि में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है। साथ ही मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया।

इसके पहले मुख्यमंत्री साय के राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री साय को लड्डूओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए छत्तीसगढ़ से चावल के ट्रक को रवाना किया गया, जिसे अयोध्या में होने वाले महाभंडारे में परोसा जाएगा। जिसमें देश भर से आए हुए लाखों श्रद्धालुओं  को भोजन कराया जाएगा।

Previous articleईमानदारी और मेहनत साहू समाज की ताकत – अरुण साव
Next articleहमने कहा था भाजपा को वोट देंगे तो अदानी को फायदा होगा, हसदेव में ये दिख रहा – भूपेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here