केन्द्र और राज्य सरकार जंगलों की कटाई पर तुरन्त रोक लगाएं
बिलासपुर । हसदेव क्षेत्र के जंगलों में केंद्र सरकार के कोल ब्लॉक आंबटन, राज्य सरकार की वन अनुमति और हजारों लाखों वृक्षों की कटाई का विरोध करने हसदेव क्षेत्र में ग्राम हरिहरपुर में चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे आंदोलनकारियों को कोन्हेर गार्डन से गिरफ्तार कर लिया गया।
बिलासपुर के नागरिकों ने पूरे प्रदेश से गिरफ्तार किए गए सभी हसदेव आंदोलनकारियों को तत्काल नि:शर्त रिहा करने की मांग की है। प्रदेश की जनता ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि प्रदेश के पर्यावरण को बचाने के लिए हसदेव के जंगलों में कोयला खदानों के लिए वृक्षों की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। शासन यह भी सुनिश्चित करे कि भविष्य में कभी भी हसदेव के जंगलों की कटाई न हो।
आज हसदेव क्षेत्र में धरनास्थल जाने वाले जिन आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया गया उनमें बी आर कौशिक, असीम तिवारी, संजय अग्रवाल, सौरभ गुरु तिवारी, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय आयल सिंघानी, महमूद हसन, रतीष श्रीवास्तव, शिवा मिश्रा, साकेत तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव, आशीष कुमार मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, प्रथमेशसविता शामिल हैं।