गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। खाद्य विभाग और मंडी विभाग की संयुक्त पुलिस की संयुक्त टीम ने लरकेनी गांव में  सड़क किनारे खुली जगह में राइस मिलर द्वारा भण्डारित 7800 बोरी धान और दो ट्रकों को जब्त किया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया  कि राजस्व और खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी की मरवाही के लरकेनी गांव में बड़ी मात्रा में सड़क किनारे खुली जगह पर धान का भंडारण किया जा रहा है। टीम मरवाही पुलिस के साथ पहुंची. जहां पता चला कि लरकेनी के श्री साईं एग्रो कस्टम मिलर्स के द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए लाए गए धान का भंडारण किया गया है। टीम ने उक्त स्थल पर भंडारण करने संबंधित आदेश और दास्तावेज मांगे जिसे राइस मिलर प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम ने बिना आदेश और नियमविरुद्ध धान  के भण्डारण के मामले में कार्रवाई करते  हुए  7800 बोरी धान और दो ट्रकों को जब्त कर लिया या है।

Previous articleतातापानी में खुलेगा पर्यटन विभाग का मोटल, रघुनाथनगर में कालेज और डीपाडीह कला में पुलिस चौकी
Next articleसीजीपीएससी पास कराने के नाम पर 40 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here