शासकीय संeगीत महाविद्यालय ने मनाया पहला स्नेह सम्मेलन
बिलासपुर। स्थानीय नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय में छात्र – छात्राओं का पहला स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। सबसे पहले कला साधक पद्मविभूषण पं बिरजू महाराज की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया गया। वार्षिक स्नेह सम्मेलन में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय के प्रथम छात्र स्नेह सम्मेलन में छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए ,सुशांत शुक्ला ने कहा कि जिले के प्रथम संगीत महाविद्यालय में संगीत अधोसंरचना और विकास के लिए वे यथोचित प्रयास करेंगे। आगामी समय में बेलतरा महोत्सव का आयोजन संगीत महाविद्यालय बिलासपुर की सहभागिता से आयोजित किए जाने की योजना है। उन्होंने अल्प समय में ही संगीत महाविद्यालय के प्रबंधन, अध्ययन अध्यापन तथा अन्य सभी कार्यों की प्रगति के लिए महाविद्यालय परिवार की भूरि-भूरि सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई ,जिसकी प्रस्तुति अतुल प्रतिभा सिद्धि प्रतीक और ऋजुता द्वारा की गई इसके अलावा भारती तिवारी द्वारा कविता पाठ लखनदास वैष्णव द्वारा गुरु वंदना अनिता साक्षी और रेहाना के द्वारा कथक की प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंहने की। विशिष्ट अतिथि बतौर समाजसेवी लक्ष्मीनारायण मिश्र एवम वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. यू के श्रीवास्तव उपस्थित थे। समारोह का संचालन संगीत महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार दीवान द्वारा किया गया।
डॉ. ज्योतिरानी सिंह ने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की प्रगति को रेखांकित किया। इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा ने महाविद्यालय परिवार को पंडित जसराज, पंडित बिरजू महाराज, पंडित रविशंकर, पंडित भीमसेन जोशी, लता मंगेशकर, एम एस सुब्बू लक्ष्मी की फोटो भेंट की।
कथक के व्याख्याता सम्राट चौधरी द्वारा पंडित बिरजू महाराज जी को समर्पित एवं उनके द्वारा ही गाए गए एक राम भजन पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संचालित करने में सम्राट चौधरी, श्रीया तिवारी, नेहा पटेल, राजेश ध्रुवे, महेश ध्रुवे तथा समस्त छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। विकास अग्रवाल और प्रमोद पटेल की उपस्थिति भी रही। आभार प्रदर्शन डॉ. मनीष कुमार दीवान ने किया।