रांची। Chief Minister Hemant Soren arrested: जमीन घोटाला मामले में घंटों पूछताछ के बाद देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। उनकी जगह चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने जमीन घोटाला मामले में करीब 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम कई घंटों से उनसे पूछताछ की। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते रांची में सुबह 9 से रात 10 बजे तक धारा 144 लगा दी गई थी।
इसे पहले संभावित गिरफ्तारी को देखते हुए हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन गया। चंपई सोरेन झामुमो नेता शिबू सोरेन के विश्वस्त रहे हैं।