सोसाइड नोट में टीचर पर आरोप, भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन
अम्बिकापुर। शहर के एक पब्लिक स्कूल की कक्षा 6वीं की 12 साल की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्रा की खुदकुशी से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। वहीं, कार्मेल स्कूल के सामने भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है।
पुलिस के मुताबिक दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा (12) कार्मेल कान्वेंट स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा ने मंगलवार रात 11 बजे अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल की टीचर पर तंग करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने उसका और अन्य दोस्तों का आईडी कार्ड भी छीन लिया था। इंग्लिश में लिखे पत्र में उसने स्नेचिंग वर्ड लिखा है। सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि प्रताड़ना के चलते अब उसके पास सिर्फ मरने का ही रास्ता बचा है। उसने लिखा है कि मैं मरकर रिवेंज (बदला) लूंगी।