पीएम के संबोधन का शाम 4 बजे होगा लाइव प्रसारण

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 फरवरी को शाम 4 बजे  यवतमाल, महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त की राशि जारी की जायेगी, जिसका लाइव प्रसारण शाम 4 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से जगह जगह किया जावेगा। उक्त दिवस को पीएम-किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 

बिलासपुर जिले में सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय में तथा जिला स्तरीय उत्सव कृषि विज्ञान केन्द्र सरकण्डा में मनाया जाएगा, जिसमें जिले के अधिकाधिक लाभार्थी कृषकों कृषक मित्रों, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होगी।

     गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है, जो फरवरी 2019 से कियान्वित है। इस योजनांर्गत भारत सरकार द्वारा पात्र कृषि भूमि धारक पंजीकृत कृषकों को प्रति वर्ष 3 किस्तों में कुल छह हजार की सम्मान राशि उनके आधार लिंक एवं डीबीटी सक्षम,सक्रिय बैंक खातें में अंतरित की जाती है। जिन कृषकों का इकेवायसी, आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कार्य पूर्ण है, के बैंक खातें में किस्त की राशि तुरंत अंतरित होती है। बिलासपुर जिले में 1.46 लाख पंजीकृत कृषकों के बैंक खातें में 264 करोड़ अब तक अंतरित हुए हैं। सभी किसानों से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय मे उपस्थित होकर पीएम-किसान, उत्सव दिवस के वेबकास्ट प्रसारण में सहभागी बने।

Previous articleगाज गिरने से एक स्कूली बच्चे की मौत, चार घायल, एक नर्स भी झुलसी
Next articleमुख्यमंत्री आवास में पिस्टल लेकर घुसा युवक, 8 सुरक्षाकर्मी निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here