रायपुर। MAHTARI VANDAN YOJANA: कल यानी 7 मार्च को महिलाओं के खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर की तारीख पर गई है । अब नई तारीख का ऐलान सरकार बाद में करेगी। पहले 8 मार्च को महिला दिवस पर महिलाओं के खातों में 1000 रूपए ट्रांसफर करने की तारीख तय की गई थी।

 MAHTARI VANDAN YOJANA: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 07 मार्च को सुबह 11 बजे प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में किया जाना था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से ऑनलाइन जुड़कर लोगों को संबोधित करने वाले थे। 7 मार्च को आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब नई तारीख का ऐलान सरकार बाद में करेगी।

MAHTARI VANDAN YOJANA: योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं 1000 प्रतिमाह की राशि दी जानी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की है । योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी । इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होंगें। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि कल यानी 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि खातों में ट्रांसफर नहीं की जाएगी।  इसके लिए फिर से नई  तारीख तय की जाएगी।

Previous articleBetting app: महादेव सट्टा एप के बाद लोटस 365 एप से जुड़े लोगों पर रायपुर ED टीम की रेड, 1.20 करोड़ रूपए बरामद 
Next articleNaxal  violence: बीजापुर में एक और भाजपा नेता की नक्सलियों ने की हत्या, हफ्तेभर में दूसरी वारदात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here