अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन

सूरजपुर (fourthline)। प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर रोहित व्यास  के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 से 7 मार्च तक किया गया, जिसका समापन स्टेडियम ग्राउण्ड में श्रीमती शकुंतला पोर्ते विधायक प्रतापपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  एम.आर. आहिरे पुलिस अधीक्षक ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में शशिकांत गर्ग भाजपा मण्डल प्रभारी, अभय तिवारी भाजयुमो जिला मंत्री, संजू सोनी युवा मोर्चा मंडल महामंत्री, रजनीकांत व विश्वजीत युवा मोर्चा सदस्य उपस्थित थे। तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स विधा में अंजू सिंह, बैडमिंटन में प्रेरणा, वॉलीबाल में बरपारा की टीम, कबड्डी व खो-खो में पचिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों व टीमों को मेडल, प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों के स्वागत में माध्यमिक शाला रूनियाडीह के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सेजेस नवापारा एवं प्रा.शाला बरपारा के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक नृत्य से खुश होकर विधायक द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले ऑफिसियल्स को सेवा सम्मान के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नागरिक व प्रशासन के मध्य सद्भावना रस्साकस्सी मैच का आयोजन भी किया गया, जिसमें विधायक महोदया ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती शिवानी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सुश्री हीना टंडन नायब तहसीलदार सूरजपुर, शरदेन्दु कुमार शुक्ला सहा. जिला क्रीड़ा अधिकारी, राजनाथ गुप्ता, दिनेश साहू, सेलिना मिंज, समीरा केरकेट्टा, अनमोल तिग्गा, श्रीमती सुनैना जायसवाल, बालेन्द्र साहू, भास्कर यादव, रामसुभाष राजवाडे, सहदेव राम रवि, राजलाल प्रजापति, प्रभाशंकर प्रसाद, संगीता राजवाड़े, कजामनी, पंकज डोंगरे, महेन्द्र सिंह, आयुष ठाकुर, अनुभव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका आदि का विशेष सहयोग रहा।

Previous articlePunjab-Hriyana Highcourt: किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, हाथ में तलवार लेकर कैसा शांतिपूर्ण आंदोलन ?
Next articleGAS CYLINDER: रसोई गैस सिलेंडर 100 रूपए सस्ता हुआ, महिला दिवस पर महिलाओं को पीएम मोदी का उपहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here