बिलासपुर। Symbol of Knowledge International Icon Award 2024: शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद, जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में  समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष और प्रभारी प्राचार्य डॉ. जी. सी. भारद्वाज को समाजसेवा, उत्तकृष्ठ साहित्य सृजन, शिक्षा के प्रति समर्पण और उल्लेखनीय कार्य के लिए सिम्बाल ऑफ नालेज इंटरनेशनल आईकान अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। 

Symbol of Knowledge International Icon Award 2024: शासकीय जे. पी. वर्मा स्नातक पी. जी. कालेज गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में “प्रजातांत्रिक मूल्यों के विकास में अंबेडकर के योगदान”और संविधान की प्रासंगिकता  विषय पर शोध पत्र एवं काव्य वाचन के लिए डा. भारद्वाज को यहअवार्ड प्रदान किया गया। 

Symbol of Knowledge International Icon Award 2024: शोध संगोष्ठी में महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विद्वतजन  जिनमें  आर. के. गायकवाड पूर्व जेलर, एस. आर. कुर्रे पूर्व अपर कलेक्टर, एम. आर. चेलक पूर्व अपर कलेक्टर, प्रभाकर ग्वाल पूर्व जज, अनिता प्रभा मिंज उप पुलिस अधीक्षक, डॉ. गिरधारी अग्रवाल उप कुल सचिव और डॉ. एस. एल. निराला  प्राचार्य मुख्य  रूप से शामिल थे। इस दौरान पुस्तक विमोचन और समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद के अधिकारी, कर्मचारियों ने डा. भारद्वाज की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Previous articleNaxalite encounter: कांकेर मुठभेड़ में  29 नक्सली मारे गए, गृहमंत्री बोले –  आज की तारीख याद रखी जायेगी 
Next articleNaxalite violence: नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की उपसरपंच की हत्या, ग्रामीणों में दहशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here