कवर्धा । The soldier fired: शराब के नशे में धुत्त एक पुलिस जवान ने देर रात अपनी सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। जवान को गिरफ्तार कर राइफल जब्त कर ली गई है। एसपी ने जवान को सस्पेंड कर दिया है।
The soldier fired: बताया जा रहा कि कोमल कुर्रे जवान पहले से ही शादीशुदा है, लेकिन अन्य लड़की के साथ उसका अवैध संबंध था। युवती ने कुछ दिनों पहले ही जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।आरोपी जवान की ड्यूटी क्वेशचन पेपर की सुरक्षा के लिए नगर के कन्या स्कूल के बाहर लगाई गई थी, जहां से निकलकर बीती रात उसने पहले ढाबे के पास फिर पेट्रोल पंप के पास तथा अपने ही घर के बाहर सात राउंड फायरिंग की ।
The soldier fired: पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और इंसास रायफल भी जब्त कर ली है। इस मामले में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सस्पेंड भी कर दिया गया है। आगे बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जा रही है।

