रायपुर। Naxlite encounter: बीजापुर के पीड़िया के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि बीजापुर में हुए नक्सली हमले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीएम साय ने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है। 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Naxlite encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने ताबड़तोड़ दर्जनभर नक्सलियों को मार गिराया

Naxlite encounter: मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ बीजापुर के पीड़िया के जंगल में हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही जवान जंगल की ओर सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया। देर शाम तक मुठभेड़ जारी थी, जिसके बाद जवान  जंगलों से वापस लौट गए।

अप्रैल महीने के आखिरी दिन 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर की सीमा पर बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। करीब 9 घंटे तक चली मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में से 2 की पहचान जोगन्ना और विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई।

Previous articleSuperwiser promotion : 45 पार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर मिलेगी पदोन्नति, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश
Next articleVice Chancellor  removed: उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राम शंकर कुरील हटाये गये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here