गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। Bribe for building permit: छत्तीसगढ़ के गौरेला नगर पंचायत में सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता ने शिकायतकर्ता रविशंकर गुप्ता से मकान बनाने भवन अनुज्ञा जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

Bribe for building permit: बिलासपुर में बेलगहना के रहने वाले रविशंकर गुप्ता की गौरेला में आवासीय जमीन है,वो अपनी भूमि पर मकान बनाने के लिए नगर पंचायत गौरेला से भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए गौरेला नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता से आवेदन किया था। इस दौरान अरविंद गुप्ता ने उनसे भवन अनुज्ञा जारी करने के एवज में 8,000 रुपए की मांग की, जिसके बाद रविशंकर गुप्ता एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की थी।

Bribe for building permit: शिकायत का सत्यापन किया करने के बाद एसीबी ने उसे आरोपी के बताए स्थान पर बिलासपुर स्थित व्यापार विहार में 8,000 रुपए लेकर भेजा। जैसे ही आरोपी ने पैसे हाथ में लिए ACB की टीम ने उसे रंगे हथों धरदबोचा। मामले में ACB की टीम आरोपी सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articlepower cut problem: बिजली अधिकारियों को कलेक्टर की दो टूक, फोन रखें चालू,  लोगों की सुनें
Next articleProtest against increase in electricity rates:  बिजली की दरें न बढाएं, नुकसान की भरपाई के लिए बिजली चोरी रोकने का आदेश दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here