नई दिल्ली। NEET exam may be cancelled:  नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं हुई है। 1600 छात्रों की शिकायत का मामला है। इसकी जांच चार सदस्यीय कमेटी करेगी। छात्रों की शिकायत सुनने के बाद फैसला लिया जाएगा। 

NEET exam may be cancelled: NTA के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि शिकायतों की जाँच के लिए बनाई गई कमेटी के सुझाव के आधार पर देखा जाएगा कि क्या दूसरा फार्मूला हो सकता है। हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है कि जो छुपाया जाए। कमेटी में कुल 4 मेंबर हैं, जो शिकायत वाले सेंटर्स का विजिट करेंगे।

जांच के लिए बनी कमेटी

NEET exam may be cancelled: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि ‘गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है, वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 उम्मीदवारों तक सीमित है। हमने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर समीक्षा की थी। फिर से एक नई अपर लेवल कमेटी बनाई गई है, जो पहले की कमेटी (ग्रीवांस रीड्रेसल कमेटी) की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी। प्रेस वार्ता में कहा गया है कि ‘यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा।

ग्रेस मार्क्स से पास हुए 50% परीक्षार्थी 

NEET exam may be cancelled: NEET मुद्दे पर उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति ने बताया कि ‘1563 उम्मीदवारों को नीट में ग्रेस मार्क्स मिले। इनमें से 790 उम्मीदवार ग्रेस मार्क्स से क्वालिफाई हुए हैं। बाकी सभी के मार्क्स या तो निगेटिव में ही रहे या वो पास नहीं हो सके। ओवरऑल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। ग्रेस मार्क्स अलग-अलग होता है। आंसरिंग एफिशिएंसी वगैरह के आधार मार्क्स दिए जाते हैं।

एक सेंटर से 6 टॉपर कैसे?

NEET exam may be cancelled: एक सेंटर से 6 टॉपर वाले सवाल का जवाब देते हुए एजुकेशन सेक्रेटरी ने कहा, ‘उस सेंटर का एवरेज मार्क्स 235 था। यानी वहां इतने कैपेबल छात्र थे, जो हाई स्कोर कर सकते थे, इसीलिए बिना ग्रेस मार्क्स भी उनका एवरेज मार्क्स ज्यादा था। लेकिन जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है, उनपर एक्शन लिया जाएगा।

परीक्षा हो सकती है रद्द ?

NEET exam may be cancelled: शिक्षा सचिव ने कहा है कि ‘Loss of Time के मानदंड़ के आधार पर कंपेनसेटरी मार्क्स दिए गए हैं। मामला सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 बच्चों का है। कमेटी का जो भी फैसला होगा, वो उन्हीं के लिए लिया जाएगा। अन्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।’ हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस से ये भी संकेत दिए गए हैं किअगर नीट परीक्षा फिर से आयोजित होती है तो सभी केंद्रों पर नहीं होगी। ये सिर्फ 6 सेंटर्स के लिए आयोजित की जाएगी।

Previous articleBus operators dispute ends: ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बस ऑपरेटरों के बीच चल रहा विवाद खत्म, नहीं रोकी जाएंगी बसें 
Next articleWon election from jail: जेल से चुनाव लड़कर जीते अमृतपाल और इंजीनियर राशिद सांसद पद की शपथ लेने आएंगे बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here