रायपुर। Dog Shelter for Stray Dogs: आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए रायपुर की तरह ही समस्याग्रस्त सभी शहरों में डॉग शेल्टर बनाया जाना चाहिए। राजधानी रायपुर में कुछ ही महीनों में डॉग शेल्टर तैयार हो जायेगा। रायपुर प्रशासन ने यह अच्छी पहल की है।
Dog Shelter for Stray Dogs: कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित सोनडोंगरी में निर्माणाधीन इस डॉग शेल्टर का निरीक्षण किया। आवारा कुत्तों की समस्या प्रायः शहरों में है। रायपुर में इस समस्या से निपटने के लिए डॉग शेल्टर शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित सोनडोंगरी में निर्माणाधीन डॉग शेल्टर के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान जोन 8 के कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सोनडोंगरी में निर्माणाधीन डॉग शेल्टर में एक साथ 50 श्वानों को रखने की व्यवस्था होगी। पशु चिकित्सक, उनके स्टॉफ, ऑपरेशन थिएटर, सहित सभी व्यवस्था शासकीय पशु चिकित्सालय की तरह रहेगी।
Dog Shelter for Stray Dogs: कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने डॉग शेल्टर परिसर में बाउंड्रीवाल से लगकर शीघ्र सघन वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने डॉग शेल्टर में श्वानों के अंतिम संस्कार हेतु डॉग क्रीमेटोरियम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। डॉग शेल्टर अगले माह जुलाई के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएगा।