रायपुर।Taking photographs is prohibited in government hospitals: शासकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के दौरान वीडियो या फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगा। एसीएस मनोज पिंगुवा ने हाईकोर्ट के हाल के निर्देशों के तहत यह रोक लगाई है। अंबिकापुर के नवानगर अस्पताल में जमीन पर प्रसव के वीडियो वायरल होने पर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

Taking photographs is prohibited in government hospitals: सरकारी अस्पतालों में मरीजों की नहीं ली जा सकेगी फोटो या वीडियो, सरकार ने लगाई रोक हाल ही में अंबिकापुर के एक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला का फर्श पर प्रसव कराना पड़ा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठाई गई है। इस मामले में BMO को ससपेंड भी कर दिया गया था।

Taking photographs is prohibited in government hospitals: इस घटना के बाद स्वास्थ्य सचिव ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में फोटो और वीडियो बनाने पर सख्त पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं। सचिव ने कहा है कि ऐसी घटनाएं न केवल अस्पताल की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों की निजता का भी उल्लंघन करती हैं।

Previous articleHuman finger found in ice cream cone: आइसक्रीम कोन में निकली इंसान की कटी हुई अंगुली, महिला दहशत में, पुलिस जांच में जुटी
Next articleBalodabazar collector and SP suspended: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कलेक्टर और एसपी निलंबित, छत्तीसगढ़ सरकार की कड़ा फैसला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here