नई दिल्ली। NET exam cancelled, CBI will investigate: केंद्र सरकार ने परीक्षा  के दूसरे ही दिन 18 जून 2024 को एनटीए द्वारा आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी है। परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद सरकार ने यह फैसला लिया।

NET exam cancelled, CBI will investigate: एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 19 जून, 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धोखाधड़ी के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए. इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुद्धता से समझौता किया गया है।

NET exam cancelled, CBI will investigate: बयान में आगे कहा गया कि परीक्षा प्रक्रिया में उच्च स्तर की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। अब नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही, परीक्षा में गड़बड़ी की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जा रहा है।

नीट परीक्षा भी हो सकती है रद्द ?

NET exam cancelled, CBI will investigate: नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला अलग चल रहा है। यह परीक्षा भी रद्द हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और सरकार से जवाब दाखिल करने कहा है। सुप्रीम कोर्ट भी परीक्षा रद्द करने का आदेश दे सकता है। सुप्रीम कोर्ट परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने के एनटीए के दावे से संतुष्ट नहीं है। एनटीए और सरकार से जवाब आने के बाद कोर्ट निर्णय ले सकता है

Previous articleMiddlemen in liquor purchase ended: विष्णुदेव सरकार ने शराब से बिचौलिया प्रथा हटाने लाइसेंस सिस्टम किया खत्म, अब सीधे विनिर्माता से खरीदी
Next articleQuestions raised again on Hasdeo coal mines: हसदेव कोल माइंस के लिए भू-अर्जन से पहले पुनर्वास के लिए ग्रामसभा, ग्रामीणों ने प्रशासन पर उठाए सवाल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here