बिलासपुर । Air service march in Raipur: हवाई सुविधा जल संघर्ष समिति ने बहुप्रतीक्षित रायपुर में हवाई सुविधा मार्च का ऐलान कर दिया है। यह मार्च 8 जुलाई को रायपुर के घड़ी चौक से प्रारंभ होकर मुख्यमंत्री निवास तक जाएगा समिति मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय की मांग भी करेगी।
Air service march in Raipur: समिति का कहना है की वह सेना की जमीन के हस्तांतरण के लिए होने वाले सीमांकन और नाइट लैंडिंग के लिए आवश्यक डी वी ओ आर उपकरण की स्थापना के संबंध में शासन के कार्रवाई को देख रही थी। दोनों मामले में कोई सार्थक प्रगति नहीं हुई । इसे देखते हुए समिति ने रायपुर में हवाई सुविधा मार्च को निकालने का कार्यक्रम घोषित कर दिया।
Air service march in Raipur: समिति ने कहा है कि यह पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा और इसके लिए बिलासपुर से 25 से अधिक गाड़ियों में लगभग 100 से अधिक सदस्य और नागरिक रायपुर जाएंगे। इसके लिए 8 जुलाई सोमवार को दोपहर में 1:00 बजे सभी व्यक्तियों को बिलासपुर में धरना स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन में इकट्ठा होने कहा गया है। रायपुर में घड़ी चौक के सामने ही कलेक्ट्रेट की पार्किंग सभी गाड़ियां पार्क की जाएगी और व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से घड़ी चौक से मुख्यमंत्री निवास की ओर मार्च किया जाएगा। समिति ने कहा कि वह रायपुर जिला प्रशासन से इस बारे में अनुरोध करेगा कि उनके एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए 8 जुलाई को समय भी दिलाया जाए ।
Air service march in Raipur: हवाई सुविधा जनसाधारण समिति का धरना आज भारी बारिश के बावजूद जारी रहा। प्रारंभ में सभी सदस्य अपने पंडाल में बैठे थे परंतु बारिश तेज होने पर सभी आंदोलनकारी राघवेंद्र भवन के गलियारे में जाकर बैठ गए। धरने में मनोहर खटवानी, रवि बनर्जी विजय वर्मा बद्री यादव राघवेंद्र सिंह केशव गोरख मनोज श्रीवास देवेंद्र सिंह ठाकुर समीर अहमद राशिद बॉक्स आशुतोष शर्मा, अखिल अली ,शाहबाज अली ,राकेश शर्मा,मोहन जायसवाल, अशोक भंडारी दीपक कश्यप अनिल गुलहरे शेख अल्फाज, चित्रकांत श्रीवास मेलूराम साहू मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

